स्वतंत्र आवाज़
word map

असम में जोरहाट-डेमू खंड चार लेन होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2013 10:26:22 AM

असम। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विशेष त्वरित राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम चरण 'ए' (एसएआरडीपी-एनई) के अंतर्गत असम के राष्‍ट्रीय राजमार्ग-37 के जोरहाट-डेमू खंड को चार लेन का बनाने के लिए स्‍वीकृति दे दी है। यह स्‍वीकृति निर्माण-संचालन-हस्‍तांतरण (बीओटी-वार्षिकी) में डिजाइन, निर्माण, वित्‍त, संचालन और हस्‍तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर दी गई है। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 522 करोड़ रूपए होगी, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्‍य निर्माण पूर्व गतिविधियों की लागत शामिल नहीं है।
सड़क की कुल लंबाई लगभग 46 किलोमीटर होगी। इस परियोजना से असम के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। इसके अलावा नागांव और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाले भारी वाहनों के आवागमन में व्‍यय होने वाली लागत और समय में कमी आएगी। यह सड़क राष्‍ट्रीय राजमार्ग-37 के जोरहाट-डेमू खंड के बीच है। इस खंड के विकास से असम राज्य के इस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक दशा को सुधारने में मदद मिलेगी, इस परियोजना की गतिविधियों से स्‍थानीय श्रमिकों को मिलने वाले रोजगार में भी वृद्धि होगी। यह परियोजना जोरहाट और शिवसागर जिले में शामिल है और जोरहाट, झंजी, गोरीसागर, शिवसागर और डेमू जैसे शहरों से होकर गुजरती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]