स्वतंत्र आवाज़
word map

पाठ्यक्रम में एनसीसी को शामिल करें

एनसीसी केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक संपंन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 19 September 2013 10:51:29 AM

नई दिल्‍ली। रक्षा राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण, खेल और समुदाय विकास से जुड़ी विभिन्‍न गतिविधियों के मामले में एनसीसी की सराहना की है। एनसीसी की 47वीं केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र के समक्ष वर्तमान में आने वाली प्रमुख समस्‍याओं में से एक युवाओं में देश भक्ति और नागरिकता की भावना को समाहित करना है, उन्‍होंने कहा कि इसके लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में नैतिक शिक्षा को शामिल करने की अत्‍यंत आवश्‍यकता रही है। राज्‍य मंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में एनसीसी को शामिल करने से इस मुद्दे से निपटने और और एनसीसी की प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी।
बैठक में खासतौर पर शैक्षणिक संस्‍थानों में एनसीसी को लेकर चल रही प्रतीक्षा सूची पर ध्‍यान दिया गया, जिसके तहत देश भर में अद्यतन 4613 विद्यालय और 2764 महाविद्यालय हैं। इनमें से कुछ संस्‍थानों ने एनसीसी के लिए करीब 25 वर्ष पहले आवेदन कर चुके हैं और उनकी अपेक्षाओं को अभी भी पूरा किया जाना बाकी है। समिति ने एनसीसी की सभी 153 लघु इकाईयों के उन्‍नयन का भी महत्‍वपूर्ण ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे प्रतीक्षा सूची में 3200 संस्‍थानों तक की कमी आएगी। इससे एनसीसी की स्‍वीकृत संख्‍या में 15 लाख से 18.5 लाख तक वृद्धि होगी। बैठक के दौरान यह भी फैसला किया गया कि पैंट का रंग ऑलिव ग्रीन और शर्ट का रंग हल्‍का हरा होगा। बैठक में तीनों सेना प्रमुख, उच्‍चतर शिक्षा और खेल एवं युवा मामले के सचिव के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता निखिल देयंद और स्‍पीक मैके के संस्‍थापक डॉक्‍टर किरण सेठ भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]