स्वतंत्र आवाज़
word map

'हिस्‍ट्री एज़ ए साइट ऑफ स्‍ट्रगल'

उपराष्‍ट्रपति ने किया पानिकर की पुस्‍तक का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2013 09:20:31 AM

तिरूअनंतपुरम। भारत के उपराष्‍ट्रपति एम हामिद अंसारी ने आज केरल के तिरूअनंतपुरम में आयेजित एक समारोह में प्रोफेसर केएन पानिकर की पुस्‍तक ‘हिस्‍ट्री एज़ ए साइट ऑफ स्‍ट्रगल’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रोफेसर पानिकर का झुकाव बौद्धिक इतिहास की तरफ रहा है, जिसे उन्‍होंने सामाजिक तथा सांस्‍कृतिक इतिहास के साथ जोड़ने का प्रयास किया है, उन्‍होंने चेतना के रूपांतरण में संस्‍कृति के महत्‍व पर विशेष ध्‍यान दिया है। अंसारी ने कहा कि इस पुस्‍तक को लिखने में प्रोफेसर पानिकर को अनेक वर्ष लगे हैं। उन्‍होंने कहा कि 650 से अधिक पृष्‍ठों की इस पुस्‍तक को एक बार में नहीं पढ़ा जाना चाहिए, बल्कि इस पुस्‍तक के एक-एक पन्‍ने को और उसके हर एक भाग को ध्‍यानपूर्वक समझा भी जाना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]