स्वतंत्र आवाज़
word map

एंटी गाइडेड मिसाइल के लिए बीडीएल से समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 August 2013 03:15:37 AM

नई दिल्‍ली। रक्षा उत्‍पादन विभाग की एक मिनी रत्‍न कम्‍पनी, भारत डाइनैमिक लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद ने भारतीय सेना को इनवार एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल उपलब्‍ध कराने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है। यह ठेका 3000 करोड़ रूपये का है और अगले पांच वर्षों में इनकी सुपुर्दगी कर दी जाएगी। इनवार एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को T-90 टैंक से प्रक्षेपित किया जा सकता है। यह 5 किलोमीटर की दूरी तक प्रक्षेपित किया जा सकता है। यह मिसाइल विपक्ष के ऐसे टैंकों को भी अप्रभावी कर सकती है, जो प्रतिक्रियात्‍मक सशस्‍त्र सुरक्षा से युक्‍त हों। ऐसी मिसाइलों का उत्‍पादन बीडीएल मेसर्ज रोसोबोरोन एक्‍स्‍पोर्ट नामक रूस की एक कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग के साथ करती रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]