स्वतंत्र आवाज़
word map

'नई एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें बहुभाषी होंगी'

'सीखने-सिखाने की अभिनव रचनात्मक सामग्री का विकास करें'

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 March 2023 01:16:37 PM

high level meeting of union education minister dharmendra pradhan

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नव राष्ट्रीय पाठ्यक्रम प्रारूप और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित नई पाठ्यपुस्तकों के विषय पर आज नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में एनसीईआरटी के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम प्रारूप पर गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्यों से कहा हैकि एनसीईआरटी की नई पाठ्यपुस्तकें संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में विकसित की जाएं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहाकि यह कार्य बहुभाषाई शिक्षा प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप होगा। धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहाकि सीखने-सिखाने की अभिनव रचनात्मक सामग्री जादुई पिटारा को एनसीईआरटी ने विकसित किया है, जिसे मुक्त शिक्षा संसाधनों के रूपमें प्रत्येक स्कूल तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस कार्य को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है, ताकि नवाचारी और रचनात्मक युवा भी सीखने-सिखाने की अभिनव सामग्रियों का विकास करने में जुड़ सकें। केंद्र सरकार में स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार भी बैठक में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]