स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन मंत्रालय का 'क्‍लीन इं‍डिया' अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 06 June 2013 08:32:33 AM

k chiranjeevi

नई ‌दिल्‍ली। पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी की देखरेख में मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने 'क्‍लीन इंडिया' अभियान के तहत 6 स्‍मारकों को गोद लेने के ओएनजीसी के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है। यह 6 स्‍मारक आगरा में ताजमहल, महाराष्‍ट्र में एलोरा और एलिफेंटा की गुफाएं, दिल्‍ली का लालकिला, हैदराबाद का गोलकुंडा किला और तमिलनाडु का महाबलीपुरम हैं। इससे संबंधित प्रकिया को पूरा करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने इस मसले को भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के समक्ष रखा, ताकि लागत मूल्‍यांकन, कार्यकारी एजेंसियों की पहचान और प्रत्‍येक स्‍मारक के लिए नोडल अधिकारी के नामांकन जैसी विभिन्‍न गतिविधियों को शीघ्र पूरा किया जा सके।
ओएनजीसी इन स्‍मारकों को कंपनियों की सामाजिक जिम्‍मेदारी के तहत गोद ले रही है। पर्यटन मंत्रालय की यह कोशिश है कि अधिक से अधिक संख्‍या में स्‍मारकों और पर्यटन स्‍थलों के लिए क्‍लीन इंडिया अभियान चलाया जाए, ताकि पर्यटकों को ऐसे पर्यटन स्‍थलों पर साफ-सुथरे वातावरण में घूमने की भावना का अनुभव हो। क्‍लीन इंडिया अभियान का उद्देश्‍य पर्यटन स्‍थलों और उसके आसपास के इलाकों की साफ-सफाई को स्‍वीकार्य स्‍तर तक पहुंचाना है। यह अभियान 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार की उस रणनीति का हिस्‍सा है, जिसके तहत देशभर के पर्यटन स्‍थलों और उसके आसपास के वातावरण और वहां मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्‍ता में सुधार करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]