स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपीएससी ने जारी किया हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर

एससी एसटी ओबीसी व विकलांग अभ्यर्थियों की विशेष सहायता

स्वतंत्रता की वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर यूपीएससी की पहल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 October 2021 03:19:10 PM

upsc released helpline toll free number

नई दिल्ली। भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैतो संघ लोकसेवा आयोग नेभी इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनते हुए आयोग की परीक्षाओं एवं भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले या आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूपसे कमजोर वर्ग और बेंचमार्क विकलांगता के अभ्यर्थियों की सहायता के उद्देश्य से एक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800118711 की शुरुआत की है।
संघ लोकसेवा आयोग का कहना है कि यह पहल इन उम्मीदवारों द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया को आसान बनाने के आयोग के प्रयास का एक अहम हिस्सा है। हेल्पलाइन सभी कार्य दिवसों पर चालू रहेगी। अभ्यर्थी यदि किसी भी परीक्षा या भर्ती के आवेदनपत्र को भरने में किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे हैं या आयोग की परीक्षाओं या भर्ती से संबंधित कोई पूछताछ करना चाहते हैं तो वे सहायता केलिए इस समर्पित हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]