स्वतंत्र आवाज़
word map

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी को होगी

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अब बालिका उम्मीदवार भी पात्र होंगी

सैनिक स्कूलों में दाखिले के आवेदन की अंतिम ति‌थि 19 नवंबर है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 November 2020 03:07:10 PM

all india sainik school entrance examination on 10 january 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 23 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन करेगी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में दाखिले के लिए 20 अक्टूबर से शुरु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2020 को समाप्त हो जाएगी।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब बालिका उम्मीदवार भी पात्र होंगी। एक विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट www.nta.ac.in पर भी उपलब्ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]