स्वतंत्र आवाज़
word map

रायवाला में आर्मी एडवेंचर चैलेंज प्रतियोगिता

सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का साहसिक अभियान

चैलेंज में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 December 2018 03:01:34 PM

southern command to be crowned top championship trophy

देहरादून। सेना के मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ तथा आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर के तत्वावधान में 12 से 17 नवंबर तक रायवाला में आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 हुआ। इस साहसिक अभियान के आयोजन का उद्देश्य सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को साहसिक अभियानों के प्रति प्रेरित करना था। आर्मी एडवेंचर चैलेंज कप-2018 में सेना की छह कमानों सहित नौसेना, वायुसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड, बीएसएफ एवं आईटीबीपी की कुल 11 टीमों ने भाग लिया।
एडवेंचर चैलेंज कप तीन प्रतियोगिताओं में आयोजित किया गया, जिसमें 42 किलोमीटर की दूरी माउंटेन साइक्लिंग, दुर्गम पहाड़ियों से गुजरते हुए दौड़ तथा रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक अभियानों में पूरा किया गया। एडवेंचर चैलेंज प्रतियोगिता के समापन पर रायवाला सैन्य स्टेशन में एक पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें 6 पर्वतीय ब्रिगेड के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल एमके कटियार ने मुख्य अतिथि के रूपमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में दक्षिणी कमान को सर्वोपरि चैम्पियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि पश्चिमी कमान को उपविजेता घोषित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]