स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा नए भारत के अग्रदूत-राज्यमंत्री

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई पीढ़ी से काफी उम्मीदें'

जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र राज्यमंत्री से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 April 2018 01:28:46 PM

dr. jitendra singh with a group of students from central university of jammu

नई दिल्ली। जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से आए 26 छात्रों के एक दल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। सभी छात्र विश्वविद्यालय के लोकनीति और लोक प्रशासन विभाग से थे। छात्रों से बातचीत करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र अभी भी अपने विकास की अवस्था में है और इसे नई पीढ़ी से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी पीढ़ी के युवाओं पर ऐसा माहौल बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जहां सभी युवा प्रगति कर सकें।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं से काफी अपेक्षाएं हैं, युवा परिवर्तन और नए भारत के अग्रदूत हैं। उन्होंने देश में लोक प्रशासन के परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, क्योंकि प्रशासकों और जनता के बीच संवाद कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जनता और मीडिया में छानबीन बढ़ चुकी है और प्रशासकों को अब अपना कार्य लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिक जिम्मेदारी के साथ करना होता है। ये छात्र दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर थे। उन्होंने संसद भवन और राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और कई अन्य ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को भी देखा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]