स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 23 March 2018 05:35:34 PM
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति जनरल डॉ कॉस्टेंटिनो चिवेंगा ने आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने इस अवसर पर कहा कि जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूपमें डॉ कॉस्टेंटिनो चिवेंगा का भारत में स्वागत करके उन्हें बहुत हर्ष हो रहा है। रामनाथ कोविद ने कहा कि भारत और जिम्बाब्वे के प्रगाढ़ रिश्ते हैं और जिम्बाब्वे में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत यह आशा करता है कि दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में रिश्ते और भी मजबूत होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत की साझेदारी समानता पर आधारित है और भारत का लक्ष्य है कि अफ्रीका अधिकार संपन्न बने, वहां क्षमता निर्माण एवं मानव संसाधन का विकास होने के साथ ही भारतीय निवेश को भी समर्थन मिले। रामनाथ कोविद ने कहा कि भारत-जिम्बाब्वे के बीच द्विपक्षीय कारोबार 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है, जो क्षमता से बहुत कम है, इसके लिए दोनों देशों को अपने कारोबारी और आर्थिक रिश्ते और भी अधिक मजबूत बनाने होंगे। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि जिम्बाब्वे सरकार की नीति निवेश अनुकूल है। उन्होंने कहा कि भारत, जिम्बाब्वे की हालिया कोशिशों की सराहना करता है और भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में जिम्बाब्वे के प्रयासों का हिस्सा बनने में बहुत खुशी होगी।