स्वतंत्र आवाज़
word map

'वायु सैन्य मूल्यों में अनुशासन महत्वपूर्ण'

एयर मार्शल का वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट दौरा

सेना की योजनाओं पर वायु सैन्यधिकारियों से विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 March 2018 12:59:34 PM

air marshal air force leasean establishment tour

लखनऊ। भारतीय वायुसेना की अनुरक्षण कमान के एयर ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल हेमंत शर्मा ने वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ का दौरा किया, जिसमें उनके साथ वायुसेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष कुसुम शर्मा भी शामिल थीं। इस अवसर पर उनकी अगवानी वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन आरके शर्मा और वायुसेना क्षेत्रीय पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष अरुणा शर्मा ने की। एयर मार्शल हेमंत शर्मा ने यूनिट के विभिन्न उत्पादन क्षेत्रों का भ्रमण किया, जिसमें उनको वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ की भूमिका पर जानकारी दी गई। उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों सहित भविष्य की योजनाओं पर वायु सैन्यधिकारियों एवं वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ के स्टाफ के साथ चर्चा की।
एयर मार्शल हेमंत शर्मा ने वायुसैनिकों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत करते हुए उन्हें वायु सैन्यमूल्यों के अनुरूप अनुशासन के महत्व को बताया। उन्होंने यूनिट के कार्यों एवं एचएएल के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। गौरतलब है कि प्राप्ति, भंडारण, रखरखाव और अन्य एयरक्राफ्ट से जुडे़ कलपुर्जों के प्रबंधन की जिम्मेदारी वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ की है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना एवं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच इंटरफेस के साथ त्रुटिपूर्ण जांच पर सलाह देने, परियोजनाओं के विकास और एचएएल एवं एसेसरीज डिविजन लखनऊ के माध्यम से उत्पादित एयरक्राफ्ट उत्पादों को वर्तमान परिदृश्य में आधुनिकीकरण आदि की जिम्मेदारी वायुसेना लाइजन इस्टेब्लिशमेंट लखनऊ पर ही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]