स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय व्‍यापार प्रणाली बहुपक्षीय-मोदी

डब्‍ल्‍यूटीओ के प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री से भेंट

दिल्‍ली में हुई डब्‍ल्‍यूटीओ की मंत्रिस्‍तरीय बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 March 2018 02:19:12 PM

pm narendra modi with the ministers and senior dignitaries wto ministerial meeting

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्‍ली में विश्‍व व्‍यापार संगठन की अनौपचारिक मंत्रिस्‍तरीय बैठक में शिरकत करने वाले मंत्रियों और वरिष्‍ठ गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में बातचीत के दौरान बहुपक्षीय व्‍यापार से संबंधित विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चाएं हुईं। कई मंत्रियों ने बैठक की मेजबानी करने के लिए भारत की पहल की सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास जताया कि डब्‍ल्‍यूटीओ की अनौपचारिक मंत्रिस्‍तरीय बैठक में किए गए विचार-विमर्श सकारात्‍मक साबित होंगे। उन्‍होंने नियम आधारित ऐसी बहुपक्षीय व्‍यापार प्रणाली के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई, जो समावेश या समग्रता और आम सहमति पर आधारित हो। उन्‍होंने कहा कि एक सुदृढ़ विवाद समाधान व्‍यवस्‍था भी डब्‍ल्‍यूटीओ के महत्‍वपूर्ण फायदों में से एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुपक्षीय व्‍यापार प्रणाली के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटना जरूरी है। उन्‍होंने अल्‍पविकसित देशों के प्रति करुणामय दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर पुन: विशेष बल दिया। प्रधानमंत्री ने गणमान्य प्रतिनिधियों की अनौपचारिक बैठक के लिए भारत के आमंत्रण पर उत्‍साहवर्धक प्रतिक्रिया जताए जाने पर संतोष व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि यह बहुपक्षवाद और डब्‍ल्‍यूटीओ के सिद्धांतों में वैश्विक विश्‍वास को दर्शाता है। इस अवसर पर भारत सरकार में वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]