स्वतंत्र आवाज़
word map

जयपुर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान की नींव रखी

होम्‍योपैथी क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध गुणवत्‍ता में होगा सहायक

होम्‍योपैथी शिक्षा के क्षेत्र में राजस्‍थान के कार्य प्रशंसनीय

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 January 2018 01:38:11 AM

foundation of homeopathy research institute in jaipur

जयपुर। केंद्रीय आयुष राज्‍यमंत्री श्रीपद यसो नाइक ने जयपुर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान का शिलान्‍यास किया है, जो केंद्रीय होम्‍योपैथी शोध परिषद के तहत काम करेगा। श्रीपद यसो नाइक ने कहा कि यह तीसरा शोध संस्‍थान है और यह सीसीआरएच आयुष मंत्रालय के तहत स्‍वायत्‍त निकाय है, जो देशभर में 23 संस्‍थानों के साथ होम्‍योपैथी के क्षेत्र में वैज्ञानिक शोध के लिए काम करता है। श्रीपद यसो नाइक ने कहा कि आयुष मंत्रालय होम्‍योपैथी सहित आयुष की अन्‍य पद्धतियों के ढांचागत विकास पर विशेष ध्‍यान दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि शोध संस्‍थानों के ढांचे को सुदृढ़ करने से शोध गुणवत्‍ता में सुधार होगा और होम्‍योपैथी के क्षेत्र में साक्ष्‍य आधारित सूचना प्राप्‍त हो सकेगी।
आयुष राज्‍यमंत्री श्रीपद यसो नाइक ने कहा कि इस लक्ष्‍य के तहत हिमाचल प्रदेश में शिमला, उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ और पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी में होम्‍योपैथी संस्‍थान स्‍थापित करने की योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने होम्‍योपैथी शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा कार्य करने के लिए राजस्‍थान की प्रशंसा की और आशा व्‍यक्‍त की कि राज्‍य शीघ्र ही होम्‍योपैथी शोध के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि होम्‍योपैथी संस्‍थान पांच गोद लिए गांवों में स्‍वास्‍थ्‍य रक्षा कार्यक्रम के तहत योगदान दे रहा है। आयुष मंत्रालय में सचिव वैदेही राजेश कोटेचा ने भी होम्‍योपैथी के क्षेत्र में मौजूदा विकास की सराहना की। इस अवसर पर आरआरआई (एच) जयपुर के परियोजना अधिकारी डॉ गिरेंद्र पाल, सीसीआरएच के महानिदेशक डॉ राजकुमार मनचंद, साइंटिस्‍ट-4 के शोध अधिकरी (एच) डॉ एस भुवनेश्‍वरी, सीसीआरएच की दवा जांच स‍मिति के अध्‍यक्ष डॉ जेडी दरयानी, होम्‍योपैथी विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर सीबी नायक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]