पौधों से संबंधित जानकारी से छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करें
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर 10 व्याख्यानस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 January 2018 05:52:32 AM
लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में 5-6 जनवरी को इंटर और डिग्री कालेज के विज्ञान शिक्षकों के लिए दो दिवसीय संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ, कानपुर और आसपास के 18 कॉलेजों के 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ सुनील बाजपेयी ने की। डॉ सुनील बाजपेयी ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया और शिक्षकों का आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं तथा एनबीआरआई और बीएसआईपी के सहयोग से जो पौधों से संबंधित जानकारी है, उसको सीखकर छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करें।
एनबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर सरोज के बारिक ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कुल 10 व्याख्यान, प्रदर्शन आयोजित किए गए, जो मुख्यत: आयुर्वेद, आर्सेनिक समस्या, कपास में कीट प्रतिरोधकता, आण्विक सिस्टमैटिक्स, जलवायु परिवर्तन, लाईकेन, हर्बल औषधि मानकीकरण, मेटाबॉलिक पाथवे इंजीनियरिंग से संबंधित थे। इस अवसर पर बीएसआईपी के पूर्व वैज्ञानिक डॉ चंद्रमोहन नौटियाल ने वनस्पतियों के उद्भव पर विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डॉ डीके उप्रेती की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ एसके तिवारी ने किया और संचालन डॉ संजीव ओझा ने किया।