स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में निवेश फ्रैंडली नीतियां लागू हुईं

कनाडाई प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी से मिला

काशी सहित उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 5 January 2018 12:23:30 AM

canadian delegation meets with yogi

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कनाडा से आए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस वाराणसी में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश में शिक्षा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में परस्पर सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पेयजल, स्मार्ट विलेज और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी आपसी सहयोग पर विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कनाडा आने के लिए भी आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश की संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी और बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश फ्रैंडली नीतियां लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूपमें उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और कनाडा के बीच रिश्तों को नया आयाम देने के लिए परस्पर सहयोग पर बल दिया। इस अवसर पर सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, सांसद डॉ उदित राज, कनाडा के प्रतिनिधिमंडल में पैट्रिक ब्राउन, दीपिका देशवाल, गुलाब सिंह सैनी, जग बढ़वाल, शिवराज, जस जोहल, मीना टंगरी, अश्वनी टंगरी, अमरजोत संधू, दीपक आनंद, जतींद्र वीर, लाज पराशर, दलजीत सिंह, संजय सैनी आदि शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]