स्वतंत्र आवाज़
word map

माघ मेला कुंभ-2019 का पूर्वाभ्यास-मुख्यमंत्री

अखाड़ा परिषद व इलाहाबाद प्रशासन के साथ विचार-विमर्श

'कुंभ-2019 के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 2 January 2018 02:11:00 AM

cm yogi adityanath

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर माघ मेला और प्रयाग कुंभ मेला-2019 की तैयारियों के संबंध में अखाड़ा परिषद और इलाहाबाद प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माघ मेला और प्रयाग कुंभ मेला-2019 आस्था और पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, इनपर पूरे विश्व की निगाह है, ऐसे में इनकी सभी तैयारियां समय से और पुख्ता ढंग से की जाएं, ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेला कुंभ-2019 का पूर्वाभ्यास है। उन्होंने जिला प्रशासन को माघ मेले में सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी जरूरी इंतजाम समय रहते किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुंभ-2019 में श्रद्धालुओं की अच्छी सुविधाओं तथा इसके भव्य आयोजन के लिए ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण इलाहाबाद गठित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान मिली है और कुंभ मेले ने संयुक्तराष्ट्र का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसका उदाहरण है कि यूनेस्को ने ‘कुम्भ मेले’ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया है। योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ा परिषद को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रयाग कुंभ की तैयारी पूरी संजीदगी एवं समयबद्धता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं और राज्य सरकार देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]