स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी के नए महानिदेशक बीएस सहरावत

देश-विदेश में लेफ्टिनेंट जनरल की उल्लेखनीय सेवाएं

जनरल बीएस सहरावत को मिल चुका है सेना पदक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 December 2017 12:16:09 AM

n.c.c. d. bs sahrawat

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत ने राष्‍ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। जनरल ऑफिसर तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी हैं। वह राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला तथा भारतीय सैन्‍य अकादमी देहरादून के विद्यार्थी रहे हैं। उन्‍हें दिसंबर 1980 में कुमाऊं रेजमेंट की 13वीं बटालियन रेजांग ला में कमीशन किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत ने प्रतिष्ठित एनडीसी कोर्स सहित सभी पेशेवर कोर्स किए हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत उस्‍मानिया विश्‍वविद्यालय हैदराबाद से प्रबंधन अध्‍ययन में पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं और उन्‍होंने मद्रास विश्‍वविद्यालय से एमफिल किया है। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत ने हाल में ‘सेना में मानव पूंजी प्रबंधन’ विषय पर पीएचडी कार्य पूरा किया है। उन्‍होंने देश के विभिन्‍न भागों और विदेशों में अनेक स्‍टॉफ तथा कमान नियुक्तियों में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं, जिनमें एक वर्ष के लिए इराक तथा कुवैत में सैन्‍य पर्यवेक्षक कार्य भी शामिल हैं। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस सहरावत को 2008 में बिहार में कोसी नदी में आई बाढ़ के दौरान बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना पदक प्रदान किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]