गुरु धर्मशैभाई शाह को गुरु गौरव सम्मान प्रदान
तबलावादक ध्रुव की अपनी दादी को श्रद्धांजलिस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 20 August 2017 12:37:43 AM
मुंबई। अभिनेत्री और नृत्यांगना अर्चना जोगलेकर ने विले पारले (पूर्व) में दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में अपनी मां-गुरु, आशा जोगलेकर की याद में अर्चना आर्टस द्वारा आयोजित 'गुरु वंदना' समारोह में नृत्यकला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ, अर्चना जोगलेकर के बेटे ध्रुव, कोरियोग्राफर मयूर वैद्य, सतीश व्यास, रमेश भाटकर भी शामिल थे। ध्रुव ने अर्चना जोगलेकर की गुरु और माता एवं अपनी दादी आशा जोगलेकर को शानदार तबला वादनकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गुरु-शिष्य परंपरा की निरंतरता को प्रस्तुत करते हुए गुरू वंदना से उपस्थित दिग्गजों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 98 साल के गुरु धर्मशैभाई शाह को गुरु गौरव सम्मान प्रदान किया गया, जिन्होंने पिछले 7 दशकों से कथक की शिक्षा दी है।