स्वतंत्र आवाज़
word map

देशभर में पेंशन पर एनपीएस कार्यशालाएं

दीर्घायु परिदृश्य और वृद्धावस्था में पेंशन की जरूरत

लाखों कर्मचारी एनपीएस से जुड़े-अखिलेश कुमार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 10 June 2017 02:43:53 AM

nps workshops on pension across the country

अहमदाबाद। कंपनियों के बीच राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने देश भर में विभिन्न स्थानों पर एनपीएस कार्यशालाएं शुरू की हैं। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों के महासंघ फिक्की की गुजरात राज्य परिषद के सहयोग से अहमदाबाद में एक कॉरपोरेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएफआरडीए के डिप्टी महाप्रबंधक अखिलेश कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए दुनियाभर में दीर्घायु परिदृश्य और वृद्धावस्था में पेंशन की जरूरत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेंशन के महत्व से अवगत होना चाहिए।
पीएफआरडीए के डिप्टी महाप्रबंधक अखिलेश कुमार ने एनपीएस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनपीएस कॉरपोरेट मॉडल के तहत 9 जून 2017 तक 3593 पंजीकृत कंपनियों के करीब 6.09 लाख से ज्यादा कर्मचारी एनपीएस से जुड़ चुके हैं। एनपीएस-ऑल सिटीजन मॉडल के तहत 4.62 लाख से ज्यादा सदस्य एनपीएस से जुड़ चुके हैं। एनपीएस और अटल पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या 1.60 करोड़ के पार चली गई है और प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां 1,87,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई हैं। लगभग 50 कंपनियों के 80 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर पीएफआरडीए के अधिकारियों ने एनपीएस पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]