स्वतंत्र आवाज़
word map

तरुण विजय ने दीं दस श्रेष्ठ एंबुलेंस

पर्वतीय व मैदानी इलाकों में देंगी अपनी सेवाएं

सेवा भारती ने की इन प्रयासों की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 June 2017 05:02:32 AM

tarun vijay has given ten best ambulances

देहरादून। राज्यसभा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों के रोगियों की निःशुल्क सेवा के लिए दस श्रेष्ठ एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी सेवा भारती के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने इन शुभकामनाओं के साथ एंबुलेंस रवाना कीं कि वे रोगियों को आरोग्य प्रदान करने के लिए उन्हें समय से गंतव्य पर पहुंचाने की अपनी जिम्मेदारी का सफलता से निर्वहन करें। उन्होंने सेवा भारती की ओर से तरुण विजय के प्रयासों का अभिनंदन करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि इस उदाहरण से अन्य सांसदों को भी प्रेरणा मिलेगी।
तरुण विजय ने सांसद निधि से दून अस्पताल और विभिन्न चिकित्सा सेवा संस्‍थानों को ये एंबुलेंस सौपीं। उन्होंने बताया कि असम सेवा भारती के लिए भी उन्होंने एम्बुलेंस दी है, लेकिन सांसद निधि के आवंटन में असाधारण लंबी प्रक्रिया और देरी के कारण प्रतीक्षा करनी पड़ी है। इस अवसर पर उपनगर जिलाधीश सिंह बुदियाल, अधीक्षक डॉ टीसी पंत, रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोजीत, भवन कलिका माता मंडी के ट्रस्टी, उद्योगपति राकेश ओबेराय, विनय नागाली, रमेश बेरी, संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रत्येक फ़ोर्स ब्रांड एम्बुलेंस का मूल्य लगभग बारह लाख रुपए है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]