स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग समझौते को मंजूरी

आतंकवाद व अंतर्देशीय संगठित अपराध की रोकथाम

भारत-ऑस्ट्रेलिया में आपसी सहयोग और बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 May 2017 12:47:48 AM

india-australia flag

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्देशीय संगठित अपराध की रोकथाम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन को पूर्वव्यापी प्रभाव से मंजूरी दी है। प्रस्तावित समझौता ज्ञापन, सूचना विशेषज्ञता अनुभव के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के माध्यम से क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत बनाएगा।
समझौता ज्ञापन उन सभी मामलों से निपटने के लिए प्रभावी फ्रेमवर्क है, जिनके लिए पहचाने गए क्षेत्रों में संवाद और सहयोग अपेक्षित है। आपसी सहयोग से दोनों देशों के बीच संस्थागत संवाद को सुविधा मिलेगी। इस समझौते ज्ञापन के लागू होने से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध से निजात पाने में सहायता मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]