स्वतंत्र आवाज़
word map

'बटेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी जाए'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रेलमंत्री से अनुरोध

ट्रेन-19041 व 19042 के स्टॉपेज हेतु रेलमंत्री को पत्र लिखा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 1 May 2017 04:11:39 AM

bateshwar railway station

लखनऊ/ आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से ट्रेन संख्या-19041 और 19042 का ठहराव बटेश्वर रेलवे स्टेशन आगरा पर किए जाने के सम्बंध में समुचित आदेश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू हो जाने पर स्थानीय जनता के साथ-साथ जैन समुदाय के लोगों तथा अन्य तीर्थयात्रियों को भी रेल सुविधा प्राप्त होगी। रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया है कि बटेश्वर शौरीपुर आगरा में अल्पसंख्यक जैन समुदाय का प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल है, जहां हजारों की संख्या में तीर्थयात्री आते-जाते हैं और यह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मस्थान भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलमंत्री को लिखा कि गाजीपुर से संचालित की जा रही नई ट्रेन का यदि बटेश्वर में ठहराव कर दिया जाता है तो उससे यहां आने-जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र के साथ बाह विधानसभा क्षेत्र की विधायक रानी पक्षालिका सिंह का अनुरोध पत्र भी संलग्न किया है, जो बटेश्वर रेलवे स्टेशन आगरा पर ट्रेन संख्या-19041 व 19042 का स्टॉपेज बनाए जाने के सम्बंध में है। गौरतलब है कि यह जैन समुदाय सहित स्‍थानीय लोगों की पुरज़ोर मांग है, जिसकी केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार ने घोर उपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलमंत्री को पत्र लिखा है और आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में उनसे बात भी करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]