स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-नेपाल सेना में युद्धाभ्यास 'सूर्य किरण'

आतंकवाद का सामना और आपदाओं पर प्रशिक्षण

चौदह दिन के युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं में जोश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 7 March 2017 11:56:13 PM

bharat-nepal army maneuvers

पिथौरागढ़। सेना की सूर्या कमान के पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-11 का कल शुभारंभ हुआ, जो 20 मार्च तक चलेगा। इस चौदह दिवसीय युद्धाभ्यास में नेपाली सेना की ओर से दुर्गाबक्ष बटालियन की सैन्य टुकड़ी शामिल है, जबकि भारतीय सेना की ओर से पंजाब रेजिमेंट की एकता शक्ति बटालियन की सैन्य टुकड़ी भाग ले रही है। भारत एवं नेपाल की सेना के बीच 11वें संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के सैनिकों द्वारा दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में सैन्य संबंध स्थापित करने के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों का प्रशिक्षण प्राप्त करना है।
भारत एवं नेपाल के सैनिक युद्धाभ्यास में दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के तहत मानवीय सहायता पहुंचाने, दोनों देशों के बीच रक्षा समन्वय एवं सैन्य संबंधों को बेहतर बनाने के लिए भी कार्य करेंगे। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगी। भारत एवं नेपाल की सेनाओं के सैन्य प्रशिक्षण से आपसी द्विपक्षीय संबंधों सहित दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]