स्वतंत्र आवाज़
word map

रमन सरकार का काम अच्छा-गृहमंत्री

नक्सली क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की

केंद्र सरकार का पूरा सहयोग-डॉ रमन सिंह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 January 2017 02:28:12 AM

rajnath singh reviewing the meeting with the cm raman singh

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास कार्यालय पर उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति और वहां आम जनता की बेहतरी के लिए चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें केंद्र के सहयोग से नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए राज्य शासन के प्रयासों की जानकारी दी। गृहमंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से राज्य को निरंतर अच्छा सहयोग मिल रहा है, प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और संचार व्यवस्था सहित हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं तेजी से विकसित की जा रही हैं।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को नक्सल समस्या के उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। डॉ रमन सिंह ने इसके लिए गृहमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारी नक्सल क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, उनका मनोबल भी बहुत ऊंचा है। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एन बैजेंद्र कुमार, गृह विभाग के प्रमुख सचिव बीवीआर सुब्रामण्यम, पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]