ओडिशा के लोगों का दुनियाभर में परचम-राष्ट्रपति
विविध क्षेत्रों में है ओडिशावासी की अपनी उत्कृष्टतास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 7 January 2017 12:06:36 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में ओडिशा फोरम के एक अप्रवासी ओडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि वह इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले ओडिशा के लोग बड़ी संख्या में एकसाथ एकत्र होंगे और अपनी विविध प्रतिभा और विकास के लिए राज्य की प्रतिभा को एक मंच पर लाएंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगे भी एक विजन के साथ इस तरह के प्रवासी कांक्लेव का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आज भारत के साथ-साथ ओडिशा के लोग दुनियाभर में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग भारत के हर नुक्कड़ और कोने में उच्च शैक्षिक योग्यता, उत्कृष्टता के आधार पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आज हमारे पास बड़ी संख्या में ऐसे प्रवासी उड़िया लोग मौजूद हैं, जो राजनीति, न्यायपालिका, पत्रकारिता, नौकरशाही और साहित्य के विविध क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं।