स्वतंत्र आवाज़
word map

गैंरसैंण में विधान भवन की निमार्ण कंपनी से करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 08:15:34 AM

project exchanging of a mou

देहरादून। विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की उपस्थिति में विधान भवन स्थित उनके सभाकक्ष में प्रमुख सचिव विधान सभा डीपी गैरोला तथा गैंरसैंण विधान भवन की कार्यदायी संस्था नेशनल बिल्डिंग्स कंसट्रक्शन कंपनी के वरिष्ठ जनरल मैनेजर के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर कुंजवाल ने कहा कि गैरसैंण में विधान सभा भवन के निर्माण से उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के सपनों को साकार रूप मिलेगा।
उन्होंने गैरसैंण में विधान सभा भवन निर्माण उत्तराखंड परियोजना को आंदोलनकारियों की भावना का सम्मान का प्रतीक बताते हुए कार्यदायी संस्था को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश में विधान भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था के रूप में एनबीसीसी का सर्वसम्मति से चयन किया गया था तथा संस्था के शीर्ष अधिकारियों को मौके पर भी स्थलीय निरीक्षण करवा दिया है। कुंजवाल ने विधान भवन के डिजायन को पर्वतीय शैली में तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामान्य प्रबंधक नीलेश शाह ने कहा कि विधान भवन का निर्माण 2 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 2013 को मुख्यमंत्री के शिलान्यास के पश्चात 30 दिन में ही परियोजना निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। विधान सभा अध्यक्ष के साथ एनबीसीसी की तकनीकी टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी कर लिया है, आर्किटेक्ट भी मौके पर निरीक्षण कर चुका है। विधान सभा भवन देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सर्वश्रेष्ठ होगा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड विधान सभा के इस उपक्रम के प्रति विश्वास को समयबद्धता से पूरा करेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विधान सभा डॉ एपी मैखुरी, विधान सभा सचिव हेमेश खर्कवाल, विधायक नैनीताल सरिता आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता खजान चंद्र पांडेय, मारूति साह, अपर सचिव विधान सभा विष्णुचक्र थपलियाल व जगदीश चंद्रा, एनबीसीसी मैनेजर नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]