स्वतंत्र आवाज़
word map

संत मदर टेरेसा का समारोह शुरू

'मदर टेरेसा को देश में मां की तरह प्यार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 20 October 2016 03:34:02 AM

saint mother teresa, the ceremony began

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मदर टेरेसा के संत बनने के समारोह का शुभारंभ किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि संत मदर टेरेसा को एक मां के रूप में याद रखा जाएगा, क्‍योंकि उन्‍हें एक मां की तरह प्‍यार किया गया। उन्‍होंने कहा कि मेसिडोनिया से सिकंदर भारत में जमीन जीतने आया, लेकिन संत मदर टेरेसा प्‍यार के साथ दिलों को जीतने के लिए आईं। उन्‍होंने कहा कि भारत की विभिन्‍न भाषाएं भी संत मदर टेरेसा के लिए बाधाएं नहीं बनीं, क्‍योंकि वह मुस्‍कराहट की भाषा जानती थीं और इसे दुनियाभर में माना गया है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदू संस्‍कृति के अनुसार संपूर्ण विश्‍व को एक परिवार माना गया है और जब हम दूसरों को एक परिवार के भाग के रूप में देखते हैं तो इसमें घृणा के लिए कोई स्‍थान नहीं है। उन्‍होंने कहा कि भारत सहिष्‍णुता का विश्‍वविद्यालय है और सहिष्‍णुता, शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व का मूल बिंदु है। गृहमंत्री ने कहा कि भारत में काम करने वाले सभी लोगों को सरकार पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है। दिल्‍ली में पूर्व चुनाव के दौरान अल्‍पसंख्‍यकों पर हमले का स्‍मरण करते हुए उन्‍होंने अल्‍पसंख्‍यकों को सभी संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्‍वासन दिया। समारोह में राज्‍यसभा सांसद ऑस्‍कर फर्नांडिस और कई वरिष्‍ठ अतिथियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]