मुंबई से देशाटन पर आया श्रीमद्भागवत परिवार
श्रद्धालुओं ने राज्यपाल का सम्मान भी कियास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 19 September 2016 06:24:23 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में श्रीमद्भागवत परिवार मुंबई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के तीर्थ क्षेत्रों का भ्रमण करने आए लगभग 150 श्रद्धालुओं ने भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें राजभवन का भ्रमण कराया। श्रद्धालुओं में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, बंगलुरू राज्य और नेपाल के भी लोग सम्मिलित थे, जिनका लखनऊ, नैमिषारण्य, अयोध्या, प्रयाग, चित्रकूट, वाराणसी आदि की तीर्थ स्थानों पर जाने का कार्यक्रम है। राज्यपाल ने श्रीमद्भागवत परिवार के यात्रियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी के गुरू रामदास ने कहा था कि देशाटन से ज्ञान बढ़ता है, आप भी उत्तर प्रदेश की यात्रा पर निकलें, जहां आपको मन को प्रसन्न करने वाले अनेक अनुभव मिलेंगे, जिससे आपकी यह एक यादगार यात्रा होगी।
राम नाईक ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि उत्तर प्रदेश में अनेक दर्शनीय स्थल हैं। श्रीमद्भागवत परिवार के सदस्य वीरेंद्र याज्ञिक ने बताया कि इस तरह की तीर्थ यात्रा पिछले सात-आठ साल से आयोजित की जा रही है, परिवार के सदस्य पूर्व में दक्षिण भारत, गुजरात और अन्य प्रदेशों के दर्शनीय स्थल की यात्रा पर गए थे और इस बार उत्तर प्रदेश की तीर्थ यात्रा पर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राओं से देश की विभिन्न संस्कृतियों को जानने और समझने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में बंगलुरू व अन्य स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और पगड़ी भेंट करके सम्मानित किया।