सुविधाजनक और साइबर हमलों से हुई सुरक्षित
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने की शुरूआतस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 16 September 2016 05:48:50 AM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अनुपालन में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग की उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह वेबसाइट अब भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उन्नत बनाई गई है। वेबसाइट को नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर ने विकसित कंटेंट मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के उपयोग से री-डिजाइन किया है, अब यह अधिक सुविधाजनक और साइबर हमलों से सुरक्षित हो गई है। विभिन्न ब्राउजर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसे देखा जा सकता है।
डीडीपी की वेबसाइट में समाचार, नीतियों, प्रक्रियाओं, प्रकाशनों, अधिकारियों से सम्बंधित डायरेक्ट्री और मीडिया सामग्री उपलब्ध होगी, जिसमें ई-बुक, फोटो-गैलरी आदि शामिल हैं। वेबसाइट को दृष्टिबाधित और दिव्यांगजनों के लिये सुगम्य बनाया गया है। संशोधित वेबसाइट के जरिए विभिन्न शाखाओं और संगठनों की वेबसाइट तक सीधे पहुंचा जा सकता है, जिनमें मेक इन इंडिया रक्षा पोर्टल, आयुध बोर्ड, डीजीओए आदि की वेबसाइट शामिल हैं। इसके अलावा वित्त, वाणिज्य, कार्पोरेट मामलों, डीआईपीपी, डीपीई, एमएसएमई आदि के लिंक भी दिए गए हैं।