स्वतंत्र आवाज़
word map

डिफेंस कॉलेज को राष्‍ट्रपति का ध्वज

इस कॉलेज में पढ़े कई देशों के सैन्याधिकारी

राष्‍ट्रपति ने की स्टाफ कॉलेज की प्रशंसा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 10 September 2016 07:07:08 AM

pranab mukherjee presenting the presidential colours

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डिफेंस सर्विसेज़ स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन को राष्‍ट्रपति का ध्वज (प्रेसिडेंशियल कलर्स) प्रदान किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि राष्‍ट्रपति का ध्‍वज इस महान संस्‍था की शाश्‍वत भावना के अनुरूप भेंट है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍य‍क्‍त किया कि स्‍टॉफ कॉलेज बहुत प्रसिद्ध और संकल्‍पबद्ध सैन्‍य नायकों को तैयार करता रहेगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह बहुत सम्‍मान की बात है कि दुनियाभर के 75 देशों के 1700 से ज्‍यादा अधिकारियों ने इसी विलक्षण संस्‍थान से शिक्षा प्राप्‍त की है और उनमें से अधिकांश अपने देशों में शीर्ष पदों पर हैं।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि उनमें से हर एक अपने महान राष्ट्र का उपयुक्‍त राजदूत है। उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि वे एक वर्ष के इंटरैक्टिव शिक्षण के दौरान अपने साथियों के साथ स्‍थापित दोस्‍ती के मजबूत रिश्‍ते को संजोकर रखेंगे। राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह सद्भावपूर्ण प्रगाढ़ संबंध हमारे महान देशों के बीच परस्‍पर विश्‍वास और मैत्री के चिरस्‍थायी संबंधों का रूप लेंगे। राष्‍ट्रपति ने ‘स्‍वच्‍छ गंगा’, ‘स्‍वच्‍छ भारत’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियानों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज की प्रशंसा की। उन्होंने वर्षा जल संचय, सौर विद्युत बनाने और पुर्नचक्रण जैसे ‘पर्यावरण के अनुकूल कदमों’ का प्रचार करने और इस प्रकार नीलगिरी के समृद्ध पारिस्थिकीय जीवमंडल के संरक्षण में योगदान देने के लिए भी कॉलेज की सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]