स्वतंत्र आवाज़
word map

सुरक्षा हर नागरिक का अधिकार-राज्यपाल

अनाथ बच्चों से राखी बंधवाकर खुश हुए राज्यपाल

राजभवन में राखी बांधने पहुंचा अवध घराना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 21 August 2016 03:16:52 AM

rajbhavan, rakhi heavily happy children, the governor

लखनऊ। रक्षाबंधन पर राजभवन में राज्यपाल राम नाईक को बेगमात रॉयल फैमली आफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेज फरहाना मालिकी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों, नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं, सुभाष चिल्ड्रेन होम कानपुर के बच्चों, एसओएस चिल्ड्रेन विलेज वाराणसी के बच्चों एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री शशिबाला धूसिया सहित कई बहनों ने राखी बांधकर एवं तिलक लगाकर उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। राज्यपाल ने भी रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि रेशम की डोर में रिश्तों का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया के नाते सब को सुरक्षा देना मेरा एवं मेरी सरकार का दायित्व है, मैं समय-समय पर अपनी सरकार को यही कहता रहता हूं कि सुरक्षित वातावरण हर नागरिक का अधिकार है।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करें तथा उन्हें सम्मानजनक एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाईयों का भी यह कर्तव्य है कि लोगों को सही रास्ता दिखाएं, इस दिन हमें यही संकल्प लेना चाहिए कि बहनें सुरक्षित एवं प्रसन्न रहें। उन्होंने कहा कि माताओं, बहनों एवं बच्चों सभी को सुरक्षित होने का विश्वास दिलाना सरकार के साथ-साथ समाज का भी दायित्व है। राम नाईक ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए अवध के प्रमुख घरानों की महिलाओं से लेकर गरीब अनाथ बच्चों एवं छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]