स्वतंत्र आवाज़
word map

'अपनी सेना को जानें' छावनी में मेला

युवाओं में सैनिक बनने की इच्छा जागृत हुई

मेले में आधुनिक सैन्य हथियारों का प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 August 2016 07:08:41 AM

army camp fair

लखनऊ। लखनऊ छावनी दिलकुशा लॉन में सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में 'अपनी सेना को जानें' दो दिवसीय मेले का आज मध्य यूपी सब एरिया के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल आरएस माल्वे ने उद्घाटन किया। प्रात: 10 से 5 बजे तक चलने वाले इस मेले में अत्याधुनिक सैन्य हथियार एवं उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें टी-72 टैंक, इंफैंट्री कॉम्बैट व्हिकल, इंफैंट्री मोर्टार, रेडार्स, मीडियम मशीन गन सहित विविध आर्टिलरी गन, इंफैंट्री हथियार एवं उपकरण, इंजीनियर उपकरण एवं इंजीनियर ब्रिज, रोबोटिक बम निरोधक उपकरण, माइन प्रोटेक्टेड व्हिकल, बाढ़ सहायता उपकरण, संचरक उपकरण, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण सहित सेना से जुड़े अन्य अत्याधुनिक साजो-सामान शामिल हैं।
'अपनी सेना को जानें' मेले में सेना चिकित्सा कोर का एक आधुनिकीकृत मोबाइल चिकित्सा वाहन भी प्रदर्शित किया गया, इस मोबाइल चिकित्सा वाहन में प्राथमिक उपचार से जुड़ी दवाइयां, उपकरण एवं साजो-सामान प्रदर्शित किए गए हैं। मेले में स्कूली बच्चे न केवल हथियारों की जानकारी हासिल कर रहे हैं, बल्कि आकस्मिक चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार से जुड़ी जानकारियों में भी वे रूचि दिखा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय तथा एनसीसी के स्टाल पर सेना में बेहतर कॅरियर के लिए आवश्यक जानकारियां हासिल करने में युवा बढ़-चढ़कर रूचि ले रहे हैं। इन स्टालों के माध्यम से सेना एवं एनसीसी में शामिल होने से जुड़ी विविध जानकारियां दी जा रही हैं, जिससे सेना एवं एनसीसी में युवा अपना बेहतर कॅरियर बनाकर राष्ट्र सेवा कर सकें।
सेना के मेले में ग्यारहवीं गोरखा राइफल्स के मिलिट्री बैंड, सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के पाईप बैंड ने मधुर देशभक्ति धुनें प्रस्तुत कीं। मेले के आयोजन का उद्देश्य सेना के प्रति शहर के छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों में जागरूकता लाना तथा सेना की वृहद गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी देना है। इसके अतिरिक्त मातृभूमि की रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में सेना की अहम भूमिका और उपलब्धियों के बारे में भी मेले के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य लोगों को रूबरू कराना है। सेना ने मेला स्थल और मेले में आने वालों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसके तहत सेना के बम निरोधक दस्तों सहित दो-दो विस्फोटक एवं माईन खोजी कुत्ते भी लगाए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]