स्वतंत्र आवाज़
word map

एयर मार्शल ढिल्लन ने कार्यभार संभाला

पश्चिमी वायुकमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 1 August 2016 05:21:31 AM

air marshal n.j.s. dhillon

नई दिल्ली। एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन एवीएमएम ने पश्चिमी वायुकमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति एयर मार्शल बी सुरेश एवीएसएम वीएम के स्थान पर की गई है, जिन्होंने वायु मुख्यालय में एयर ऑफिसर इन चार्ज कार्मिक का कार्यभार संभाला है। एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टॉफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय से स्नातक हैं। उन्हें दिसंबर 1981 में भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल किया गया था। उनके पास मिग-21 वायुयान के सभी प्रकारों पर 3100 घंटे सहित दुर्घटना रहित 3700 घंटे से ज्यादा की उड़ान का समृद्ध अनुभव है।
एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन ने टीएसीडीई में फाइटर स्ट्राइक लीडर कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और वहां प्रशिक्षण के प्रमुख और उपकमांडेंट के तौर पर सेवा की। उन्होंने मिग-21 स्क्वाड्रन की भी कमान संभाली है और एक प्रमुख फ्लाइंग बेस के मुख्य परिचालन अधिकारी भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के एक अंग के तौर पर डीआर कोंगो में हेलिकॉप्टर बेस की कमान संभाली। उन्हें वायु मुख्यालय में वायु रक्षा प्रधान निदेशक और एयर स्टॉफ के सहायक प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया जा चुका है। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पूर्व वह एसएसी मुख्यालय में वायुरक्षा कमांडर के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें वर्ष 2013 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]