स्वतंत्र आवाज़
word map

कोचीन बंदरगाह को करोड़ों का मुनाफा

बंदरगाह का यूरोप व खाड़ी तक उत्‍कृष्‍ट जुड़ाव

निर्यातकों, आयातकों के साथ बंदरगाह दिवस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 May 2016 02:17:27 AM

cochin port, profits

कोचीन। कोचीन बंदरगाह ने 26 मई 2016 को बंदरगाह दिवस मनाया। इस अवसर पर निर्यातकों, आयातकों तथा एजेंसियों के लिए व्‍यापार बैठक का आयोजन किया गया। कोचीन बंदरगाह के अध्‍यक्ष पॉल एंटनी ने कोचीन बंदरगाह को लाभ की स्थिति तक लाने के लिए किए गए प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए बताया कि समाप्‍त वित्‍त वर्ष में बंदरगाह ने 70 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया है। उन्‍होंने सीमा शुल्‍क, आव्रजन, बिक्रीकर, मोटर वाहन विभाग जैसे संगठनों का लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सहयोग के लिए धन्‍यवाद किया। उन्‍होंने सभी बंदरगाह उपयोगकर्ताओं से इस बंदरगाह का श्रेष्‍ठ उपयोग करने का अनुरोध किया, क्‍योंकि इस बंदरगाह का यूरोप सुदूर पूर्व, ऑस्‍ट्रेलिया और खाड़ी के देशों के साथ उत्‍कृष्‍ट जुड़ाव है।
कोचीन के अपर सीमा शुल्‍क आयुक्‍त अनिल कुमार ने कोचीन बंदरगाह के लिए व्‍यापार स्‍थापित करने में सीमा शुल्‍क विभाग के पूर्ण समर्थन का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने कारोबार को आसान बनाने के लिए सीमा शुल्‍क द्वारा लागू किए गए विभिन्‍न उपायों की चर्चा की। इस अवसर पर निर्यात, आयात जहाज रख-रखाव और कार्गो हैं‍डलिंग श्रेणियों में उच्‍चतम प्रदर्शन के लिए कंपनियों को पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए। पुरस्‍कार विजेताओं में सबसे अधिक कार्गो हैंडलिंग कार्य के लिए कोच्चि रिफाइनरी निर्यातकों की श्रेणी में लक्ष्‍मी मशीन वर्क्‍स कोयम्‍बटूर, अपोलो टायर तथा आयातकों की श्रेणी में मलयाला मनोरमा और मातृभूमि शामिल हैं। वर्ष के दौरान असाधारण कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्‍कार प्रदान किए गए। कोचीन बंदरगाह के चेयरमैन जी सेनथिलवेल, कोचीन कस्टम हाउस एजेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अब्राहम फिलिप, एक्जिम व्यापार के प्रतिनिधि माईदास, कोचीन स्टीमर एजेंट्स एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष डॉ सी उन्नीकृष्णन नायर, यातायात प्रबंधक कोचीन बंदरगाह ने भी बंदरगाह दिवस पर अपने विचार रखे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]