स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री को सौंपा फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड

फिल्म निर्माण के यूपी बेहतरीन स्थान-मुख्यमंत्री

राष्ट्रपति से सहगल ने प्राप्त किया था अवॉर्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 May 2016 11:53:59 AM

awarded film-friendly award to chief minister

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज यहां उनके सरकारी आवास पर प्रमुख सचिव सूचना और अध्यक्ष फिल्म बंधु नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत प्रदान किए गए मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड का स्पेशल मेंशन सर्टीफिकेट सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के नज़रिए से उत्तर प्रदेश एक बेहतरीन स्थान है, यहां पर अनेक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के साथ-साथ कई आकर्षक और फिल्म निर्माण के लिहाज से बेहतर स्थल भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि नई फिल्म नीति लागू करने के साथ ही फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए बेहतर फिल्म निर्माण और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, फिल्म निर्माताओं के लिए प्रदेश में फिल्म निर्माण काफी आकर्षक और सुविधाजनक हुआ है और युवाओं एवं स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी बढ़े हैं। गौरतलब है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने सोमवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड के अंतर्गत स्पेशल मेंशन सर्टीफिकेट प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रमुख सचिव सूचना और अध्यक्ष फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से यह अवार्ड प्राप्त किया था, जो उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]