स्वतंत्र आवाज़
word map

ग़ज़ल गायकों हुसैन बंधुओं का सम्मान

हिंदी-उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी का समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 April 2016 04:58:46 AM

ghazal singers, hussain brothers, honor

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने संत गाडगे प्रेक्षागृह में नौशाद संगीत केंद्र तथा हिंदी-उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी के समारोह में ग़ज़ल गायक की जोड़ी अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन को प्रशस्ति पत्र, शाल और एक लाख रूपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर मशहूर संगीतकार नौशाद को याद करते हुए कहा कि उनका कार्यक्षेत्र तो मुंबई था, लेकिन वे लखनऊ को कभी नहीं भूले, वे शास्त्रीय रागों पर आधारित उच्च कोटि के भारतीय संगीत पर विश्वास करते थे। लखनऊ की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस नगरी में बिंदादीन, लच्छू महाराज, शम्भू महाराज आदि ने कथक नृत्य और गायिका बेगम अख्तर एवं नौशाद ने भारतीय संगीत को बुलंदी पर पहुंचाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
राज्यपाल ने अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि संगीत में जोड़ी सामूहिक योगदान से बनती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जोड़ी सूफी संगीत को एक नई दिशा देगी। राज्यपाल ने कार्यक्रम के आयोजक का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी बीमारी गुजरे दिनों की बात होगी और वे पूर्णतया स्वस्थ होकर कला एवं कलाकारों की दोगुने जोश से सेवा करेंगे। अतहर नबी कैंसर से पीड़ित हैं। राज्यपाल ने वाहिद अली वाहिद की काव्य पुस्तक आओ नया कलाम लिखें का भी विमोचन किया। अहमद हुसैन एवं मोहम्मद हुसैन ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे मोहम्मद उस्मान आरिफ की ग़ज़ल सहित अन्य नामचीन कलाम पेश किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]