स्वतंत्र आवाज़
word map

स्वास्थ के लिए हास्य जरूरी है-नाईक

राज्यपाल ने हास्य 'घोघा बसंत' में शिरकत की

रवींद्रालय में हास्य कवि सम्मेलन का आनंद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 April 2016 05:44:48 AM

governor ram naik in ghongha basant

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रवींद्रालय चारबाग में सांस्कृतिक संस्था रंग भारती के परंपरागत और विख्यात हास्य कवि सम्मेलन 'घोघा बसंत' में शिरकत की। कवियों से परिचय प्राप्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मुझे अगर कविता करनी आती तो हास्य कवियों के बीच में होता, अगर हास्य कवियों के बीच में होता तो विधायक, सांसद और मंत्री भी न होता। उन्होंने कहा कि स्वास्थ के लिए हास्य जरूरी है, ऐसे आयोजन का अपना अलग महत्व है। राज्यपाल ने इस अवसर पर हास्य कवि सुनील, भोला, प्रताप फौजदार और अन्य कवियों की रचनाओं को सुना एवं तारीफ की। रंग भारती के अध्यक्ष श्याम कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया और अपने विचार भी व्यक्त किए। श्याम कुमार जानेमाने पत्रकार भी हैं और वे हर वर्ष यह आयोजन किया करते हैं, जिसमें हास्य का आनंद उठाने वाले उत्सुकता से आया करते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]