स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी कैडेट्स के लिए लंबी लाइन

लखनऊ में हुआ एनसीसी का ग्रुप कमांडर्स सम्मेलन

स्कूलों में एनसीसी ऐच्छिक विषय के रूप में लेने पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 February 2016 03:54:20 AM

lucknow, ncc group commanders conference

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ में एनसीसी का 54वां ग्रुप कमांडर्स सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एसएस मामक ने की। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश एनसीसी ग्रुप के सभी ग्यारह ग्रुप कमांडर्स और एनसीसी निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर्स ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आगामी छह माह में एनसीसी की उपलब्धियों एवं क्रिया-कलापों को और बेहतर बनाए जाने पर विचार-विमर्श करना था, जिससे राज्य में एनसीसी की उपलब्धियों को और बेहतर बनाया जा सके। ज्ञातव्य है कि एनसीसी के प्रति युवाओं में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है, इसका एक कारण यह है कि देश में एनसीसी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिनमें युवाओं की खासी दिलचस्पी देखी जा रही है।
ग्रुप कमांडर्स सम्मेलन में एनसीसी से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों जैसे ड्रिल में एकरूपता और गुणवत्ता में सुधार, क्रियात्मक क्षमता का विकास आदि विषयों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों में एनसीसी को ऐच्छिक विषय के रूप में लिए जाने पर भी चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय देश का सबसे बड़ा निदेशालय है तथा इसके अंतर्गत 11 एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शामिल हैं, जिसमें 109 एनसीसी बटालियनें आती हैं। एनसीसी मुख्यालय के तहत सशस्त्र शाखाओं-सेना, वायुसेना एवं नौसेना के तहत कुल 125000 बालक एवं बालिका एनसीसी कैडेट पंजीकृत हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 1000 शिक्षण संस्थान और लगभग 75000 कैडेट अभी भी पंजीकरण की प्रतीक्षा में है। उत्तर प्रदेश निदेशालय को नवीन ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ के साथ ही 54वें ग्रुप कमांडर्स सम्मेलन का समापन हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]