 
   
    एलयू के डॉ राकेश द्विवेदी राज्य स्तरीय पुरस्कार
एलयू के डॉ राकेश द्विवेदी राज्य स्तरीय पुरस्कारस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 28 January 2016 05:55:15 AM
 
                          
 
 लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के आयुक्त एसके अग्रवाल एवं अरुण सिंघल ने उत्तर प्रदेश के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान इन्हें स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत विशेष योगदान हेतु प्र्रदान किया गया है। डॉ राकेश द्विवेदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों की 135 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के माध्यम से गतवर्ष मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें विशेषकर निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुर्नरीक्षण भी सम्मिलित है। 
डॉ राकेश द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को नए मतदाता बनने, उन्हें मतदान की महत्ता, चुनाव के नेतृत्व, वोट का मूल्य, प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, नामावली संशोधन तथा गुणवत्तापूर्ण मतदान विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक किया है। डॉ राकेश द्विवेदी के इस उल्लेखनीय योगदान के लिए ही उन्हें यह सम्मान दिया गया है।