स्वतंत्र आवाज़
word map

सैफई महोत्सव बड़ी धूमधाम से शुरू

मुलायम सिंह ने किया महोत्सव का उद्घाटन

अपर्णा यादव की भक्तिमय प्रस्तुतियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 December 2015 02:25:13 AM

mulayam singh, inaugurated saifai festival

सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में सैफई महोत्सव का उद्धाटन किया। महोत्सव की शुरूआत मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु, समाजसेविका एवं गायिका अपर्णा यादव के राग देस में 'वंदे-मातरम' राग भीम पलासी में मां सरस्वती वंदना और राग मारवा में भगवान शिव की स्तुति और भक्तिमय प्रस्तुतियों से हुई। वंदे-मातरम गीत के सम्मान में सभी लोग उठकर खड़े हो गए, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। इसके बाद रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का रंगारंग आगाज़ हुआ।
अपर्णा यादव ने सैफई महोत्सव में पधारे गणमान्य अतिथियों तथा श्रोताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे इतने बड़े मंच से आप सबके समक्ष गीतांजलि प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव, सपा के राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अरविंद सिंह गोप, ओमप्रकाश सिंह, बलराम यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। लखनऊ में विकास कार्यों की बैठक में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई महोत्सव के उद्घाटन में नहीं आ सके।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]