स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल ने अनाथ बच्चों को उपहार दिए

दीपावली पर राज्यपाल की प्रदेशवासियों को बधाई!

बच्चों को राजभवन घूमने का आमंत्रण दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 November 2015 02:41:23 AM

ram naik divides deepawali with children

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दीपावली पर राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी। राज्यपाल ने बच्चों को राजभवन घूमने का आमंत्रण दिया तथा जाते समय उन्हें दीपावली के तोहफे के रूप में मिठाई व फुलझड़ियां भी दीं। उनके साथ उनकी पत्नी कुंदा नाईक ने भी बच्चों को उपहार दिए। राज्यपाल एवं उनकी पत्नी कुंदा नाईक ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राजभवन उद्यान के कर्मचारियों को आटा, मिष्ठान व उपहार भेंट किए तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। राज्यपाल ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि प्रकाश का त्योहार सबको आनंद दे। उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि दीपावली के आनंद के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसा की बात है कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है एवं लोग प्रदूषण रहित दीवाली मनाने की कोशिश करते हैं।
राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं देने प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन, अध्यक्ष राजस्व परिषद अनिल कुमार गुप्ता, राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, लोक आयुक्त एनके मेहरोत्रा, पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसबी निम्से, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविकांत, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ निशिथ राय, पूर्व कुलपति अनीस अंसारी, पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार, वरिष्ठ उर्दू साहित्यकार डॉ अनवर जलालपुरी और गणमान्य नागरिक पहुंचे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]