स्वतंत्र आवाज़
word map

बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का उपयोग करें!

औद्योगिक सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता में सुधार पर मानक मंथन

भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा में गहन विमर्श और सुझाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 30 October 2025 01:13:34 PM

standard brainstorming

देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के देहरादून शाखा कार्यालय ने बुधवार को होटल रेजेंटा देहरादून में ‘मानक मंथन’ का आयोजन किया। इसका उद्देश्य औद्योगिक सुरक्षा हेलमेट हेतु भारतीय मानक आईएस 2925 के संशोधन एवं सुधार पर उद्योग, उपभोक्ता और नियामक संस्थाओं केसाथ विचार विमर्श करना था। कार्यक्रम में श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अनिल पेटवाल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता और पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष राजीव वैद अतिथि के रूपमें उपस्थित थे। अनिल पेटवाल ने भारतीय मानक ब्यूरो के मानक निर्माण प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहाकि कारखानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने में मानकीकरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उद्योगों और उपभोक्ताओं से आग्रह कियाकि वे बीआईएस प्रमाणित उत्पादों का उपयोग करें, ताकि कार्यस्थलों पर सुरक्षा और गुणवत्ता की संस्कृति और मजबूत हो सके।
बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने मानक मंथन की अवधारणा औद्योगिक सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता में सुधार तथा मानकों के अद्यतन की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। संयुक्त निदेशक बीआईएस सचिन चौधरी ने संशोधित भारतीय मानक आईएस 2925 पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें प्रभाव अवशोषण (शॉक एब्ज़ॉर्प्शन), अग्नि प्रतिरोधक क्षमता (फ्लेम रेज़िस्टेंस) तथा सेंधरोधी क्षमता (रेज़िस्टेन्स टू पेनीट्रेशन) जैसी प्रमुख आवश्यकताओं और परीक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधि, उपभोक्ता संगठन, तकनीकी विशेषज्ञ, परीक्षण प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधि सहित 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्तरांचल विश्वविद्यालय एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी छात्रों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों ने सुझाव दियाकि औद्योगिक सुरक्षा हेलमेट से संबंधित भारतीय मानकों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक व्यावहारिक, उपयोगी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर प्रतिस्पर्धी बनाया जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]