स्वतंत्र आवाज़
word map

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई

बिहार में 6 नवंबर व 11 नवंबर को मतदान और 14 को नतीजे

चुनाव में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-सीईसी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 October 2025 06:34:01 PM

bihar assembly elections announced

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर-2025 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने विज्ञान भवन दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस में चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी एवं निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव तारीखों की घोषणा की। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से लेकर चुनाव की विभिन्न तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि दो चरणों में मतदान कराना बिहार की कानून व्यवस्था, चुनाव प्रबंधन और सक्षम चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भरपूर उपलब्धता के अनुसार है। उन्होंने कहाकि यह चुनाव निर्वाचन आयोग की कुछ नई पारदर्शी पहलों केसाथ होने जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता की आशंका नहीं होगी और बिहार की जनता इसमें चुनाव आयोग के साथ है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयोग पर बहुत हमले किए हैं और वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है, जिसपर सीईसी ने जवाब दिए हैं। सीईसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव विरोधी अभियान की कायदे से हवा निकाली क्योंकि राहुल गांधी को अपने आरोपों की सच्चाई प्रस्तुत करने केलिए जो समय दिया गया, राहुल गांधी भाग खड़े हुए। विपक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग के विरुद्ध ज़हर उगलने और उसकी पारदर्शिता को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दियाकि सुप्रीम कोर्ट ने पहचान के प्रमाण के रूपमें आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूपमें शामिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन यह नागरिकता के प्रमाण के रूपमें काम नहीं करेगा। उन्होंने कहाकि आधार अधिनियम की धारा 9 में कहा गया हैकि आधार कार्ड न तो नागरिकता का प्रमाण है और न ही निवास का। 2023 से पहले, सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों में कहा गया थाकि आधार जन्मतिथि का प्रमाण नहीं है। सुप्रीमकोर्ट के फैसलों और आधार अधिनियम के अनुसार आधार कार्ड पहचान का एकमात्र प्रमाण है।
सीईसी ने कहाकि संविधान के अनुच्छेद 326 में कहा गया हैकि मतदाता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वह देश का नागरिक होना चाहिए और संबंधित मतदान केंद्र केपास रहना चाहिए और ईसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया है। सीईसी ने मीडिया के सवालों का आशंकाओं का पूर्ण संतुष्टि केसाथ उत्तर दिया। इसबार करीब साठ लाख बोगस मर चुके और फर्जी मतदाताओं को गहन समीक्षा के बाद वोटर लिस्ट से बाहर किया गया है। चुनाव आयोग ने किसी को भी अपने ऊपर आक्षेप का मौका नहीं दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा केसाथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। गौरतलब हैकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था। राजनीतिक दलों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया था। चुनाव की तिथियां छठ पर्व और दीवाली को देखते हुए तय की गई हैं। चुनाव आयोग इसबार मतदान केलिए पोलिंग बूथ बनाएगा, प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या होगी।
बिहार में इसबार 7 करोड़ 41 लाख मतदाता वोट करेंगे और चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घर पर भी मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चेतावनी दी हैकि चुनाव में अफवाह फैलाने वालोंपर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सीईसी ने बतायाकि बुजुर्गों और दिव्यांगों केलिए मतदान की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस बार के चुनाव में 17 नए प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है, हर बूथ पर 818 वोटर होंगे। ईवीएम में प्रत्याशियों की रंगीन फोटो होगी, ताकि प्रत्याशी की असानी से पहचान हो पाए। जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की 8 विधानसभा क्षेत्रों केलिए उपचुनाव घोषित किए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]