स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 27 September 2025 05:45:23 PM
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में आज 50000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का सादर अभिवादन किया और कहाकि नवरात्र के पावन दिनों में उन्हें माँ समालेई और माँ रामचंडी की पावन भूमि पर आनेका सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माताओं और बहनों का उल्लेख करते हुए कहाकि उनका आशीर्वाद ही शक्ति का सच्चा स्रोत है। प्रधानमंत्री ने कहाकि डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव में ओडिशा के लोगों ने एक नई प्रतिबद्धता केसाथ विकसित ओडिशा का संकल्प लिया था और भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार में आज ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवाओं का भी शुभारंभ किया और कहाकि विभिन्न राज्यों में आईआईटी का विस्तार आजसे शुरू हो गया है। उन्होंने ओडिशा में शिक्षा, कौशल विकास और कनेक्टिविटी से संबंधित कई परियोजनाएं ओडिशावासियों को समर्पित कीं। उन्होंने बरहामपुर से सूरत केलिए आधुनिक अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया, जो गुजरात के सूरत से वर्चुअली माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने केलिए प्रतिबद्ध है और हमारा ध्यान दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासी समुदायों सहित वंचितों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर है। उन्होंने कहाकि उन्हें अंत्योदय गृह योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपने का अवसर मिला, इससे न केवल उनकी वर्तमान, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों का भी कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरणदास माझी और उनकी टीम के जनसेवा के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री जनमन योजना केतहत ओडिशा में आदिवासी परिवारों केलिए चालीस हज़ार से ज़्यादा घरों को मंज़ूरी दी गई है, जिससे सबसे वंचित लोगों की एक बड़ी आकांक्षा पूरी हुई है। ओडिशा के लोगों की क्षमताओं और प्रतिभा में अपना अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि प्रकृति ने ओडिशा को प्रचुर मात्रा में आशीर्वाद दिया है। यह स्वीकार करते हुएकि ओडिशा ने दशकों तक गरीबी झेली है, उन्होंने कहाकि आनेवाला दशक यहांके लोगों केलिए समृद्धि लेकर आएगा और इसके लिए सरकार राज्य में विकास की बड़ी परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहाकि ओडिशा केलिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दे दी है और एक सेमीकंडक्टर पार्क भी स्थापित किया जा रहा, जिसका श्रेय ओडिशा के युवाओं की शक्ति और क्षमता को जाता है। नरेंद्र मोदी ने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की, जहां फ़ोन, टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर, कार और ऐसे कई उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली छोटी चिप ओडिशा में ही बनाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिप से जहाज़ों तक हर क्षेत्रमें आत्मनिर्भरता हासिल करने के सरकार के संकल्प की पुष्टि की। उन्होंने कहाकि पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि आर्थिक मज़बूती की आकांक्षा रखने वाले किसीभी देशको इस क्षेत्रमें निवेश करना चाहिए, क्योंकि इससे व्यापार, तकनीक और राष्ट्रीय सुरक्षा को लाभ होता है। नरेंद्र मोदी ने बतायाकि स्वदेशी जहाज़ होने से वैश्विक संकटों के दौरान भी आयात-निर्यात का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होता है। उन्होंने भारत में जहाज़ निर्माण केलिए 70000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की, जिससे अनुमान हैकि 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा, जो इस्पात, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों तक पहुंचेगा, इससे विशेष रूपसे लघु और कुटीर उद्योगों को लाभ होगा, लाखों नए रोज़गार पैदा होंगे और ओडिशा के उद्योग जगत एवं युवाओं को खासतौर पर लाभ होगा। प्रधानमंत्री ने याद दिलायाकि जब 2जी, 3जी और 4जी दूरसंचार सेवाएं वैश्विक स्तरपर शुरू की गईं तो भारत पिछड़ गया और इन सेवाओं केलिए विदेशी तकनीक पर निर्भर रहा। उन्होंने कहाकि ऐसी स्थिति देश केलिए उपयुक्त नहीं थी, जिसके कारण आवश्यक दूरसंचार तकनीकों को स्वदेशी रूपसे विकसित करने का राष्ट्रीय संकल्प लिया गया। प्रधानमंत्री ने गर्व व्यक्त कियाकि बीएसएनएल ने भारत में पूरी तरह से स्वदेशी 4जी तकनीक सफलतापूर्वक विकसित कर ली है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में बीएसएनएल के समर्पण, दृढ़ता और विशेषज्ञता की सराहना की। उन्होंने बतायाकि भारतीय कंपनियों ने अब भारत को दुनिया के उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल कर दिया है, जिनके पास 4जी सेवाएं शुरू करने केलिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र कियाकि बीएसएनएल आज अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, बीएसएनएल और उसके सहयोगियों के समर्पित प्रयासों से भारत एक वैश्विक दूरसंचार विनिर्माण केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहाकि यह ओडिशा केलिए भी गर्व की बात हैकि बीएसएनएल का स्वदेशी 4जी नेटवर्क झारसुगुड़ा से शुरू हो रहा है, जिसमें लगभग एक लाख 4जी टावर शामिल हैं, ये टावर देश के दूरदराज क्षेत्रोंमें कनेक्टिविटी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहाकि 4जी तकनीक के विस्तार से देशभर में दो करोड़ से ज़्यादा लोगों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहाकि लगभग तीस हज़ार गांव, जहां पहले हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा नहीं थी, अब इससे जुड़ जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि हज़ारों गांव इस ऐतिहासिक दिन को देखने केलिए वर्चुअल रूपसे जुड़े हैं और हाईस्पीड इंटरनेट के ज़रिए इसे सुन और देख रहे हैं। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी असम से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहाकि बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सेवा से आदिवासी क्षेत्रों, दूरदराज के गांवों और पहाड़ी इलाकों के लोगों को अब गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सेवाओं तक पहुंच होगी। उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे, दूर-दराज़ के किसान अपनी फसलों के दाम जान सकेंगे और मरीज़ों को टेलीमेडिसिन के ज़रिए डॉक्टरों से परामर्श लेना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहाकि इससे हमारे सशस्त्र बलों के जवानों को भी काफ़ी फ़ायदा होगा, क्योंकि बेहतर कनेक्टिविटी के ज़रिए वे निर्बाध एवं सुरक्षित रूपसे संवाद कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत पहले ही सबसे तेज़ 5G सेवाएं शुरू कर चुका है और आज जिन बीएसएनएल टावरों का उद्घाटन किया गया है, वे 5G सेवाओं कोभी सपोर्ट करने केलिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत केलिए कुशल युवाओं और एक मज़बूत अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहाकि यह उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने ओडिशा सहित देशभर में शिक्षा और कौशल विकास में अभूतपूर्व निवेश पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने घोषणा कीकि इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जारहा है, ‘मेरिट’ योजना का शुभारंभ किया गया है, इससे तकनीकी शिक्षा संस्थानों में हज़ारों करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा केलिए बड़े शहरों की ओर पलायन करने की मजबूरी से मुक्ति मिलेगी, उन्हें अपने ही शहरों में आधुनिक प्रयोगशालाओं, वैश्विक कौशल प्रशिक्षण और स्टार्टअप अवसरों तक पहुंच प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री ने अतीत का ज़िक्र करते हुए कहाकि लोग पहले की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ़ हैंकि विपक्ष ने जनता का शोषण करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि 2014 में जब जनता ने भाजपा सरकार को सेवा का अवसर दिया तो उनके प्रशासन ने विपक्ष के शोषणकारी तंत्र से देश को सफलतापूर्वक मुक्त कराया। उन्होंने कहाकि उनकी सरकार में दोहरी बचत और दोहरी कमाई का एक नया युग शुरू हुआ है।
ओडिशा में आदिवासियों की आजीविका का एक बड़ा हिस्सा वनोपज पर निर्भर है, प्रधानमंत्री ने कहाकि सरकार केंदू पत्ता संग्राहकों केलिए पहले से ही काम कर रही है और अब इसपर जीएसटी में उल्लेखनीय कमी की गई है, जिससे संग्राहकों को बेहतर मूल्य मिल रहे हैं। उन्होंने कहाकि उनकी सरकार लगातार करों में राहत दे रही है और नागरिकों की बचत बढ़ा रही है, जबकि उन्होंने विपक्ष पर शोषणकारी नीतियों को जारी रखने का आरोप लगाया। नरेंद्र मोदी ने आरोप लगायाकि विपक्ष के नेतृत्व वाली सरकारें अभीभी जनता को लूटने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहाकि जहांभी विपक्षी दल की सरकार होती है, वहां शोषण होता है। प्रधानमंत्री ने दोहरायाकि उनकी सरकार सुविधा और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करके कर राहत या आधुनिक कनेक्टिविटी के माध्यम से राष्ट्र और उसके नागरिकों की शक्ति बढ़ाने केलिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहाकि ओडिशा इन प्रयासों से महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहाकि झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साईं हवाईअड्डा अब भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ गया है, ओडिशा को खनिजों और खनन से भी काफी अधिक राजस्व प्राप्त हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सुभद्रा योजना ओडिशा की महिलाओं केलिए निरंतर सहायक सिद्ध हो रही है, ओडिशा प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विकास की गति और ज्यादा तेज़ होगी। कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति, डिप्टी सीएम प्रवती परिदा, कनकवर्धन सिंह देव, केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री जुएल ओराम, बैजयंत पांडा, प्रदीप पुरोहित और ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल भी उपस्थित थे।