कोरबा में महिला संचालित पहली केंद्रीय भंडार इकाई का उद्घाटन
औद्योगिक क्षेत्रों में भी महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को बढ़ावास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 6 October 2025 02:50:43 PM
कोरबा (छत्तीसगढ़)। देशभर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को बढ़ावा देते हुए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने केंद्रीय कार्यशाला कोरबा में कंपनी की पूर्णतः महिला संचालित पहली केंद्रीय भंडार इकाई का उद्घाटन किया। भारत सरकार के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत यह पहल एसईसीएल की बिलासपुर में कोल इंडिया की महिला संचालित पहली डिस्पेंसरी स्थापित करने की उपलब्धि केबाद की गई है, जो नारी शक्ति से राष्ट्रशक्ति केप्रति एसईसीएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नई केंद्रीय भंडार इकाई स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति और इन्वेंट्री प्रबंधन की देखरेख करेगी, इसमें आठ महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम होगी। टीम का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक (ई एंड एम) और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की छात्रा रहीं सपना इक्का करेंगी।
एसईसीएल के अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने फीता काटकर समारोह की शुरुआत की। हरीश दुहन ने कहाकि यह पहल कोल इंडिया के समावेशी विकास का एक प्रगतिशील कदम है। उन्होंने कहाकि बिलासपुर में महिला संचालित डिस्पेंसरी की सफलता केबाद कोरबा में मुख्य परिचालन इकाई की कमान महिलाओं के हाथों में देखकर हमें गर्व है। उन्होंने कहाकि ऐसी पहल केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो कोयला क्षेत्रमें महिलाओं की संवर्धित भागीदारी और नेतृत्व पर ज़ोर देते हैं। उन्होंने कहाकि लैंगिक समावेशी और आत्मनिर्भर औद्योगिक संचालन कोल इंडिया की उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को मूर्तरूप देती है। समारोह में उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी संचालन) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (तकनीकी योजना एवं परियोजनाएं) आरसी महापात्रा और मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल हिमांशु जैन भी उपस्थित थे।