स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 26 September 2024 06:07:54 PM
नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज कंपनी मुख्यालय में अपनी 52वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की। सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कंपनी के शेयरधारकों को वर्चुअली संबोधित करते हुए और कंपनी के पिछले वर्ष के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहाकि भविष्य की ओर देखते हुए यह विश्वास मजबूत होता हैकि एक संगठन के रूपमें हम अपने उद्योग में 'नंबर वन' यानी सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षा रख सकते हैं। उन्होंने कहाकि 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण केसाथ देशके सामाजिक, डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे को बदलने केलिए भारत सरकार के निरंतर प्रयास ने देश केसभी क्षेत्रोंमें स्टील की मांग को प्रोत्साहन दिया है। अमरेंदु प्रकाश ने वित्तीय वर्ष 23-24 में सेल के प्रदर्शन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहाकि सेल ने वित्तीय वर्ष 23-24 के दौरान क्रमशः 20.5 मिलियन टन (एमटी), 19.24 एमटी और 18.44 एमटी हॉट मेटल, क्रूड स्टील और ब्रिकी योग्य स्टील का उत्पादन करके उच्च मानक स्थापित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 5.6 प्रतिशत5.2 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दर्ज हुए हैं। अमरेंदु प्रकाश ने बतायाकि सेल ने वित्तीय वर्ष 24 के दौरान 1,04,545 करोड़ रुपये का सर्वश्रेष्ठ बिक्री कारोबार किया है। उन्होंने कहाकि सेल दो प्रमुख क्षेत्रों क्षमता उपयोग को अधिकतम करने तथा ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहाकि सेल हितधारकों केसाथ निरंतर कार्यरत, परिसंपत्ति के उपयोग में सुधार और सक्रिय रूपसे आगे बढ़ना जारी रखेगा।