स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में पांच दिनी फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स शुरू

फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट पुणे देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षा संस्थान

हर राज्य में करेंगे एफटीआईआई का विस्तार-एफटीआईआई के कुलपति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 December 2025 01:42:43 PM

five-day film appreciation course begins in lucknow

लखनऊ। देश के प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया पुणे (एफटीआईआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 से 30 दिसंबर 2025 केबीच पांच दिवसीय ‘बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन’ की शुरूआत हो चुकी है। यह कोर्स अगले पांच दिन तक लखनऊ के गोमतीनगर के विजयंत खंड में महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड में चलेगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय की सक्रिय भूमिका है। प्रतिभागियों में सैनिकों के परिजनों की काफ़ी संख्या है। उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अतुल कुमार और रीना कुमार भी उपस्थित थीं। सेना का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर एफटीआईआई के कुलपति धीरज सिंह भी मौजूद थे।
कुलपति धीरज सिंह ने फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स के बारेमें बताते हुए कहाकि हमारी काफी दिन से लखनऊ में फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट के विस्तार की योजना थी, यह इस दिशामें हमारा पहला कदम है। उन्होंने कहाकि यहां के लोगों ने जो उत्साह दिखाया है, उससे हमारी हिम्मत बनती है। धीरज सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश में एफटीआईआई की उपस्थिति को और सशक्त बनाने केलिए चरणबद्ध तरीके से नए पाठ्यक्रम शुरु किए जाएंगे। धीरज सिंह ने बतायाकि वो चाहते हैंकि हर राज्य में एफटीआईआई जैसे संस्थान और सुविधाएं हों, ताकि क्षेत्रीय सिनेमा का विस्तार हो और सिनेमा प्रेमियों के सीखने व काम करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हों। उन्होंने कहाकि एफटीआईआई का फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स संस्थान के अत्यंत लोकप्रिय और ख्यातिलब्ध श्रृंखला में से एक है, जिसका उद्देश्य सिनेमा देखने, समझने और विश्लेषण करने का दृष्टिकोण विकसित करना है।
गौरतलब हैकि लखनऊ के पुराने सिनेमा प्रेमियों को यह कोर्स सुप्रसिद्ध शिक्षक सतीश बहादुर के नेतृत्व में आयोजित क्लासिक सत्रों की याद दिलाएगा, जिन्होंने शहर में फिल्मों की गहन समझ को नई दिशा दी थी। अगले पांच दिन तक फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स का संचालन एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रोफेसर इंद्रनील भट्टाचार्य और निर्देशन एवं शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रोफेसर मिलिंद दामले की टीम करेगी। एफटीआईआई देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षा संस्थान है, जिसके विद्यार्थियों में शत्रुघ्न सिन्हा, जया भादुड़ी, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्ज़ोंग्पा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, गिरीश कसरवल्ली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे विख्यात नाम शामिल हैं। एफटीआईआई के छात्र रहे रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग केलिए 'ऑस्कर पुरस्कार' भी मिल चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]