स्वतंत्र आवाज़
word map

पोर्ट ब्लेयर एयरफील्ड में संयुक्त सुरक्षा अभ्यास

एनएसजी घातक प्लाटून और मरीन कमांडो का समन्वित ऑपरेशन

आकस्मिक घटनाओं में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 February 2022 12:06:29 PM

joint security exercise at port blair airfield

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार सैन्य कमान ने पोर्ट ब्लेयर एयरफील्ड में एक संयुक्त सुरक्षा अभ्यास किया, जिसका उद्देश्य एयरफील्ड में या कहीं और आतंकवादी हमले, बंधक संकट तथा विमान अपहरण की स्थिति जैसी विभिन्न आकस्मिक घटनाओं के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों का परीक्षण करना था। आईएनएस उत्कर्ष और वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिन और रात के अभ्यास किए गए। इस एयरफील्ड के भीतर विभिन्न स्थानों पर चित्रित किए गए आतंकवादी खतरों से निपटने केलिए सेना, नौसेना और सीआईएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया था।
एनएसजी, घातक प्लाटून और मरीन कमांडो के विशेष बलों को भी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों केसाथ इस समन्वित ऑपरेशन केलिए जुटाया गया था। अंडमान और निकोबार सैन्य कमान ने हाल ही में पोर्ट ब्लेयर एयरफील्ड में सुरक्षा केलिए एक संयुक्त मानक संचालन प्रक्रिया की घोषणा की है। इन अभ्यासों को एसओपी के परीक्षण, सत्यापन और सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ पोर्ट ब्लेयर में सभी सैन्य तथा सुरक्षा एजेंसियों केबीच समन्वय को बेहतर करने की दृष्टि से डिज़ाइन किया गया था। इस महत्वपूर्ण एयरफील्ड पर किसी भी खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने केलिए इन एसओपी को विकसित किया गया था, जिन्हें इस संयुक्त अभ्यास के दौरान फिरसे सत्यापित किया गया। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]