स्वतंत्र आवाज़
word map

सैन्य अधिकारियों का पीएचडी कार्यक्रम शुरु

सीएलएडब्ल्यूएस और मणिपाल अकादमी की संयुक्त पहल

उम्मीदवार 30 जून 2021 तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 April 2021 12:56:14 PM

phd program of military officers started

मंगलौर (कर्नाटक)। भारतीय सेना के संरक्षण में एक स्वायत्त थिंक टैंक भूमि युद्ध अध्ययन केंद्र (सीएलएडब्ल्यूएस) ने मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन मंगलौर के साथ सेना अधिकारियों का पीएचडी कार्यक्रम संचालित करने को लेकर एक संयुक्त पहल शुरु की है। गौरतलब है कि मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को पहले मणिपाल विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था। सीएलएडब्ल्यूएस की सैन्य अधिकारियों की व्यावसायिक सैन्य शिक्षा और भी आगे बढ़ाने की यह पहल है। यह पहल संबंधित क्षेत्रों में गहन ज्ञान से युक्त सैन्य नेताओं के साथ देश को लाभांवित करेगी।
सीएलएडब्ल्यूएस को इस पहल के तहत एमएएचई के उपकेंद्र के रूप में मान्यता दी गई है, जिससे सीएलएडब्ल्यूएस संकायों में से पांच सह-पर्यवेक्षक के रूपमें काम करेंगे। इसके अलावा सीएलएडब्ल्यूएस यूजीसी एवं एमएएचई के दिशानिर्देशों के अनुरूप चयन प्रक्रिया शुरू करेगा और अनिवार्य अनुसंधान पद्धति कक्षाओं का संचालन करेगा। आवेदन पत्र के साथ इस पहल से संबंधित सभी विवरण सीएलएडब्ल्यूएस की वेबसाइट https://www.claws.in/ पर शीर्षक यूनिवर्सिटी सेल के तहत उपलब्ध है। उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र 30 जून 2021 तक भेज दें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]